सिरासौल में मुसीबत बना जलभराव, कई दिनों से जूझ रहे ग्रामीण

निष्पक्ष जन अवलोकन

सिरासौल में मुसीबत बना जलभराव, कई दिनों से जूझ रहे ग्रामीण

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। विकास खंड अंबियापुर क्षेत्र के गांव सिरासौल सीताराम पट्टी में पुलिया चोक होने से लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लंबे समय से सफाई नियमित ढंग से न होने के कारण नालियां और पुलिया गंदगी से चोक हो रही है। जिसके कारण घरों का पानी का निकास पूरी तरह से बंद हो गया है। जिसकी बजह से अब सडक पर जलभराव की समस्या हो गई है। गांव के राजुल, सनी तोमर, जाहिद हुसैन, शाहिद हुसैन, ताहिर हुसैन, फारुन, मुशीर खान के घर के पास स्थिति काफी दयनीय हो गई है। लोगों का घर से निकलना भी काफी मुश्किल हो गया। दूषित जलभराव के कारण गांव में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है। महिलाएं एवं बच्चे इसमें फिसल कर गिर जाते है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान ने गावं में नियमित ढंग से सफाई नहीं कराई है। जिसके कारण जलभराव की समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। कई बार तहसील दिवस और बीडीओ को अवगत कराया है। उन्होंने डीएम से जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।