अभाव एवं कम संसाधनों में जीवन जीने की कला सिखाती है स्काउट
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूं)। तहसील क्षेत्र के गांव रोहान स्थित ओम नमः शिवाय डॉ वीपी सिंह सोलंकी इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन के प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रधानाचार्य राजवीर सिंह सोलंकी ने बच्चों को बताया कि स्काउटिंग हमें अभाव एवं कम संसाधनों में जीवनयापन करने की कला सिखाती है। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने बच्चों को आपदा में अपनी रक्षा करना, घायलों को लाने-ले जाने के लिए स्ट्रेचर बनाना, रस्सी की मदद से लोगों को बचाना, भिन्न-भिन्न प्रकार की गांठे लगाना, टोलियों का निर्माण व कैम्प लगाना आदि का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजवीर सिंह सोलंकी, वीर बहादुर, सुनील कुमार सिंह, योगेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, राधा कश्यप, अवधेश कुमार, राजकुमार यादव, नैन्सी चौहान, पूनम पटेल आदि मौजूद रहे।