आज पौष मास की पूर्णिमा के अवसर पर विधायक मऊ/ मानिकपुर,जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील सभागार में कंबल वितरित किए गए।
निष्पक्ष जन अवलोकन। ।शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।आज पौष मास की पूर्णिमा के अवसर पर विधायक मऊ/ मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी उप जिलाधिकारी मऊ शौरभ यादव की उपस्थिति में आज तहसील सभागार *मऊ* में 400 कंबल वितरण एवं जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर संजीव मिश्रा, उप जिलाधिकारी राजापुर आलोक कुमार सिंह की उपस्थिति में *राजापुर* में 350 कंबल व पौष मास की पूर्णिमा के अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा खिचड़ी भी वितरित किया गया । माननीय विधायक मऊ /मानिकपुर अविनाश चंद द्विवेदी ने मऊ में कहा यह माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशन में जिला प्रशासन की तरफ से कंबल वितरण किया जा रहा है कहा कि जो गरीब असहाय है उन्हें ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह प्रदेश सरकार की निर्देशन में कैंप लगाकर वितरण किया जा रहा है। कहां की जिन्हें वास्तविक रूप से कंबल की जरूरत थी उन्हें ढूंढ कर दिया जा रहा है कहां की निर्धारित रूप रेखा के तहत गरीब लोगों को सरकार द्वारा मदद दिया जा रहा है यह धर्म और जाति बंधन से दूर हटकर ठंड के मौसम में गर्म कंबल वितरण किया जा रहा है । जिलाधिकारी ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है उन्होंने कहा कि ठंड से किसी को समस्या ना हो इसलिए कंबल वितरण एवं निशुल्क कंबल वितरण किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित वृद्ध जनों से कहा कि गोल्डन कार्ड अवश्य बनवाएं इस अभियान में आप लोग सहयोग करें। कहां की 70 वर्ष से ऊपर की लोगों का कार्ड बनाया जा रहा है आप लोग बनवा कर सरकारी योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि जिनकी आंखों की समस्या है संबंधित तहसील में रजिस्ट्रेशन कराए एवं जानकी कुंड में जाकर अपना इलाज कर सकते हैं। कहा कि दिव्यांग पेंशन व विधवा पेंशन जिनकी नहीं मिल रही है वह बाहर लगाए गए स्टॉल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सर्वे किया जा रहा है इसमें आप लोगों से सहयोग की अपेक्षा रहेगी आप लोग सही से सर्वे करवाए। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि शासन के मनसा अनुरूप गरीबों व असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण किया जा रहा है इस कंबल का इस्तेमाल करें यह कंबल वितरण कार्यक्रम निशुल्क है उन्होंने कहा कि आप लोग फार्मर आईडी अवश्य बनवाएं जिससे कि योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का कार्ड बनाया जा रहा है उसे बनवाए जिससे 5 लाख तक का मुफ्त इलाज हो सकेगा इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि फार्मर आईडी भी बनाया जा रहा है जिससे कि खाद बीज व अन्य लाभ के लिए लिंग के माध्यम से जोड़ दिया जाएगा जिससे आप आप लोगों को लाभ प्राप्त होगा। नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर संजीव मिश्रा ने कहा कि माननीय मुख्य मंत्री जी के निर्देशन में एवं जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में कंबल वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर खंड विकास तहसीलदार ,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, कानूनगो उपस्थित थे।