पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय बम्होरी कला में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय बम्होरी कला में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय बम्हौरी कला में मंगलवार को वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार रावत, विशिष्ट अतिथि आलोक दुबे ए डी ओ पंचायत मड़ावरा, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान चिंतामन ने की। इस कार्यक्रम में शक्ति सिंह एआरपी, भरत लाल चौरसिया ए आरपी, राजेश शर्मा एआरपी, तथा पत्रकार बंधु कृष्ण कुमार पांडे ब्यूरो चीफ अमर उजाला, मानसिंह, अखिलेश कुमार क्राइम ब्यूरो चीफ समाचार नेशन, रिटायर्ड संकुल प्रमुख कैलाश जोशी, एसएमसी अध्यक्ष रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी मंचासीन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करने के बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के शिक्षकों सुरेंद्र कुमार, अवनीश खरे, नैना जैन, राम सहाय साहू, संतोष कुमार, रविंद्र सिंह, दीपशिखा, नाहिद परवीन, रेखा देवी, कल्पना जैन, द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत शिक्षा प्रद कव्वाली, लोकगीत, बधाई, नृत्य, देशभक्ति गीतों, ने अभिभावक दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों को उनकी उपलब्धियां पर पुरस्कार वितरण किए गए तथा आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। मंडल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान आने पर अध्यापिका नाहिद परवीन और कल्पना जैन एवं रेखा देवी का विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार नायक एवं खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार रावत के द्वारा सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक नैना जैन तथा आभार प्रदर्शन इंचार्ज प्रधान अध्यापक प्रमोद कुमार नायक ने किया।