संविदा कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष ने निजीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध।

संविदा कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष ने निजीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध।

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। संविदा कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष ने निजीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध। हरगांव सीतापुर --- सरकार द्वारा विद्युत वितरण खंड में तैनात संविदा कर्मचारियों की छटनी किए जाने की मंशा कुछ कर्मचारियों को कार्य से बाहर करने एवं निजीकरण किए जाने के विरोध में संविदा कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष ने विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपविद्युत केन्द्र (पावर हाउस) हरगांव में संविदा कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष अमरदीप श्रीवास्तव उर्फ़ पीयूष ने संविदा कर्मचारियों की छटनी को लेकर,कुछ कर्मचारियों को कार्य से बाहर करने के व निजीकरण को लेकर अपना विरोध जताया व कार्य बहिष्कार करने की अपील संविदा कर्मचारियों से की।कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि जिम्मेदारों की कर्मचारी विरोधी मंशा को कभी भी सफल नहीं होने दिया जाएगा और इसका भरपूर विरोध किया जाएगा। उन्होंने सभी संविदा कर्मियों से सरकार की हिटलर शाही कर्मचारी विरोधी नीति का विरोध एकता के साथ करने की अपील की।इस अवसर पर संजीव कुमार,रमेश,संतोष मिश्र, राकेश कुमार,सहित मौजूद अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।