शौच गई नाबालिक दलित बालिका को आरोपियों के व्दारा छेडछाड
शौच गई नाबालिक दलित बालिका को आरोपियों के व्दारा छेडछाड किए जाने पर रामकोट पुलिस के व्दारा कार्यवाई न किए जाने पर भीम आर्मी व एएसपी ने ज्ञापन देकर आंदोलन की दी चेतावनी सीतापुर जनपद के रामकोट थाने के अंतर्गत एक गांव में एक नाबालिक दलित बालिका को शौच जाते समय गांव के ही दबंगों ने खींचकर बलात्कार करने का असफल प्रयास किया गया था।जिसकी शिकायत को लेकर परिवारीजन जब कोतवाली रामकोट गये तो वहां पर केस दर्ज करने से इंकार करते हुए भगा दिया गया।जिसपर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के व्दारा दबाव बनाने पर केश दर्ज किया गया ।परंतु अभी तक आरोपी कि गिरफ्तारी न किए जाने को लेकर आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक सहित मुख्यमंत्री उ.प्र को ज्ञापन देकर अतिशीघ्र गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है।अन्यथा की स्थित में पार्टी व्दारा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है।प्राप्त जानकरी के अनुसार सीतापुर जनपद के रामकोट थाने के ग्राम मिर्जापुर निवासी दलित कमलेश की 14वर्षीय पुत्री 11जनवरी 25 की शाम को शौच गई थी।तभी मौका पाकर गांव का ही विपक्षी पिंकू ने पीछे से जाकर दबोचकर बलात्कार करने का असफल प्रयास किया गया।शोर सुनकर जब परिजन मौके पर पहुंचे तब आरोपियों के व्दारा मारपीट भी की गई। जिसकी तहरीर लेकर पीडिता की मां राजरानी रामकोट थाने पहुंची।मगर उन्हें रामकोट थाने से भगा दिया गया।सूचना होने पर आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर प्रदर्शन कर रिपोर्ट दर्ज करायी। इस पर आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर आज 16जनवरी को आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष विश्वदीप चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र से मिलकर ज्ञापन देकर अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।जिसकी प्रतिलिप मुख्यमंत्री उ.प्र मा.योगी आदित्य नाथ को भी सूचनार्थ भेज दिया है।अन्यथा की स्थित में धरना-प्रदर्शन करने की धमकी दी है।