अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा अपराध शाखा के समस्त विवेचकों का अर्दली रुम किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिव संपत करवरिया
चित्रकूट।अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा अपराध शाखा के विवेचकों का अर्दली रूम किया। अर्दली रूम में समस्त विवेचकों से लंबित विवेचना पर विस्तारपूर्वक वार्ता करते हुए विवेचना लंबित रखने का कारण पूछकर गुण दोष के आधार पर विवेचना के शीघ्र निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। अर्दली रूम के दौरान क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु फहद अली,प्रभारी एसओजी निरीक्षक एमपी त्रिपाठी, प्रभारी अपराध शाखा निरीक्षक अजीत कुमार पाण्डेय,निरीक्षक राकेश मौर्य अपराध शाखा, उ0नि0 सूबेदार बिंद एवं अन्य विवेचकगण उपस्थित रहे।