बैरागी वाला से फतेहपुर मोटर मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 98 लाख की लागत से तैयार रोड 4 साल में ही जर्जर हो चुकी है
निष्पक्ष जन अवलोकन । विनोद कश्यप प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बैरागी वाला से फतेहपुर सहारनपुर रोड को जोड़ने वाली सड़क जिसकी लागत 98लाख के लगभग जगह- जगह धस चुकी है जगह-जगह पानी भरा हुआ है । आने जाने वाले यात्रियों ग्राम वासियों को बहुत परेशानी हो रही है बार-बार शिकायत करने पर भी अधिकारी लोग सुनने को तैयार नहीं है जल संस्थान की लाइन तीन चार जगह से लीकेज कर रही है । जिस कारण सड़क पर पानी भराव रहता है आरटीआई से जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष होने वाली रिपेयरिंग केवल खाना पूर्ति है केवल कागज में बिल लगे हैं ।और धरातल पर कार्य रिपेयरिंग का कोई नहीं हुआ है ।आज कुछ ग्रामीणों ने Jei साहब को मौके पर बुलाकर सड़क का निरीक्षण कराया। अधिकारी ने शीघ्र ही इसकी रिपेयरिंग और मरम्मत करने का आश्वासन दिया है ।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नरेश कश्यप, विनोद कश्यप ,अन्नू कुमार, सनी कुमार ,धारा सिंह ,आदि ग्रामीण ने अपनी शिकायत अधिकारी के समक्ष रखी है।