उत्तराखंड मैं निजी बस यात्रियों को भी मिलेगा दुर्घटना बीमा का लाभ
निष्पक्ष जन अवलोकन विनोद कश्यप उत्तराखंड में निजी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं ।इससे निजी बसों के के यात्रियों के परिजनों को दुर्घटनाओं के दौरान कल 10 लख रुपए की राहत राशि मिल सकेगी ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की सड़क दुर्घटना में जान कमाने वाले का दर्द सभी परिवार के लिए असहनीय होता है ।ऐसे में राहत राशि में किसी भी प्रकार की असमानता नहीं होनी चाहिए । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की सड़क सुरक्षा नियमावली को अगले कैबिनेट में जल्द प्रस्तुत करेंगे ।इसके साथ ही कहा कि सड़कों पर पर परवरतन बढ़ाने बसो की फिटनेस सुरक्षित करने, ड्राइविंग टेस्ट और ड्राइवर का स्वास्थ्य ,परीक्षण करने तथा शेष क्रश बैरियर लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।