निशुल्क चिकित्सा शिविर आज
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर, देवरिया। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया एवं राजस्थान औषधालय प्राइवेट लिमिटेड मुंबई की ओर से खोराराम देवरिया स्थित अमेठी मंदिर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को लगाया जाएगा। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश शाखा के उपसभापति अखिलेन्द्र शाही ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा । उन्होंने रेडक्रॉस के सदस्यों को शिविर में समय से उपस्थित होने का आग्रह किया है । इस शिविर में गठिया (जोड़ो के दर्द), सायटिका, कमर दर्द रोग, अस्थमा, दमा खाँसी साँस रोग, नशा रोग, त्वचा रोग सम्बन्धित बिमारी, पेट में गैस, कब्ज आदि प्रकार के रोगों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा। रामनाथ देवरिया के गायत्री कुंज, उमा नगर दक्षिणी स्थित भगवती हर्बल सेन्टर के डॉ0 संजय गुप्ता ने बताया कि कैंप में निशुल्क दवाओं का वितरण किया जाएगा। तथा 5 दिन की दवाई भी मुफ्त दी जायेगी। इसमें भगवती हर्बल केयर, फीजियो केयर क्लिनिक तथा प्रकाश मेडिकल स्टोर का काफी सहयोग है।