निकाय चुनाव में जीत के बाद तीन गुना तेजी से होगा विकास उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

निष्पक्ष जन अवलोकन विनोद कश्यप उत्तराखंड में निकाय चुनाव में प्रचार प्रसार जोरो से चल रहा है ।23 जनवरी को निकाय चुनाव होंगे चुनाव से पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां मललीताल,में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया ।इस दौरान भारी बारिश और ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग CM धामी को सुनने के लिए पहुंचे ।भाजपा उम्मीदवारों के प्रचार करते हुए ।CM धामी ने कहा कि जहां भाजपा राज्य के विकास के लिए काम कर रही है । तीन गुनातेजी से होगा विकास । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मतदाताओं से आगामी निकालो चुनाव में भवाली नगर क्षेत्र से प्रकाश आर्य ,नैनीताल से जीवंती भट्ट, और भीमताल नगर क्षेत्र से कमला आर्य ,को विजय बनाने की अपील की हैCM पुष्कर सिंह धामी ने कहा की नैनीताल भीमताल और भवाली क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है और निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद इन क्षेत्रों के विकास में तीन गुना तेजी आएगी।