प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्वामित्व योजनान्तर्गत संपत्ति कार्ड/घरौनी वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया
केबिनेट मंत्री(मत्स्य पालन विभाग) की अध्यक्षता में जनपद में स्वामित्व योजनान्तर्गत संपत्ति कार्ड/घरौनी वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित
संत कबीर नगर। केबिनेट मंत्री(मत्स्य पालन विभाग) उ0प्र0 डॉ0 संजय निषाद की अध्यक्षता में जनपद में स्वामित्व योजनान्तर्गत संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, मा0 जिला उपाध्यक्ष अमर राय, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती जनक नंदिनी, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे। केबिनेट मंत्री जी की अध्यक्षता में स्वामित्व योजना अंतर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को माननीय केबिनेट मंत्री, विधायक, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों, एवं घरौनी के लाभार्थियों एवं ग्रामीण जनों द्वारा देखा एवं सुना गया। तत्पश्चात केबिनेट मंत्री जी व विधायक मेंहदावल जी द्वारा घरौनी के लाभार्थियों को घरौनी कार्ड (संपत्ति कार्ड) का वितरण किया गया। जनपद में आज केबिनेट मंत्री, विधायक एवं जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा मेंहदावल तहसील के 05 लाभार्थियों सहित जनपद के तीनों तहसीलों में 42539 लाभार्थियों को सम्पत्ति कार्ड (घरौनी) वितरित किया गया। जनपद में इस प्रकार से आज तक 70 हजार से अधिक लाभार्थियों को स्वामित्त कार्ड वितरित किया गया। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री डॉ0 संजय निषाद जी द्वारा लाभार्थियों व ग्रामीण जनों को स्वच्छता व नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना को पंचायती राज मंत्रालय, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग और भारतीय सर्वेक्षण विभाग (एसओआई) के संयुक्त प्रयासों से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना से जहां एक तरफ ग्रामीणजनों के भूमि विवाद संबंधी विवादों का समाधान होगा वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत की भूमि का स्पष्ट मानचित्र प्राप्त होगा, जिससे गांव के आधारभूत संरचना के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को बनाना आसान होगा। इससे लाभार्थीगण विभिन्न योजनाओं का लाभ, ऋण आदि प्राप्त कर सकेंगे। मा0 मंत्री जी ने कहा कि वर्तमान केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा योजनाओं को लागू करने में महिला सशक्तिकरण विशेष बल दिया जा रहा है। देश प्रदेश मोदी जी एवं योगी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है 70 सालों में बहुत सरकारे आयी परन्तु कमजोर एवं उपेक्षित लोगो बरारब की कड़ी में जोड़ने का कार्य वर्तमान सरकार द्वारा ही किया जा रहा है। यह योजना कमजोर लोगो के लिए वरदान साबित हो एवं महिलाओं मालिकाना हक भी दिलायेगा। मंत्री जी द्वारा जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के नेतृत्व में जनपद के विकास की सराहना की गयी। इस अवसर पर विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि लाभार्थियों को घर के मालिकाना हक मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। घर का मालिकाना हक/वैध प्रपत्र मिलने से अब किसी प्रकार का झगड़ा आदि नहीं हो सकेगा तथा जरूरत के समय में लोगो को ऋण भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। किसानों, महिलाओं, युवाओ, गरीबों के हित में अनेक योजनाएं लागू की गयीं हैं जिनका लाभ सभी को मिल रहा है। उन्होंने लोगों को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने घरौनी वितरण कार्यक्रम में उपस्थित केबिनेट मंत्री व विधायक मेंहदावल जी सहित सभी जनप्रतिनिधिगणों का आभार व्यक्त करते हुए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही समस्त जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ जनपद के पात्र व्यक्तियों को मिलने के प्रति आश्वस्त किया। जनपद मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के साथ विभिन्न तहसीलों, ब्लाकों में भी माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा गया साथ ही लाभार्थियों को घरौनी वितरण किया गया तथा स्वामित्व योजना के लाभ से जन सामान्य को अवगत कराया गया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारीगण, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी संजीव राय, उप जिलाधिकारी डा0 सुनील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, तहसीलदार सदर जनार्दन, तहसीलदार मेंहदावल आनन्द कुमार ओझा, तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र कुमार पाण्डेय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित लाभार्थीगण आदि उपस्थित रहे।