सपा सांसद राकेश ठाकुर पर लिखा मुकदमा

सपा सांसद राकेश ठाकुर पर लिखा मुकदमा

 निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा

 सीतापुर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की निवासिनी एक पीड़िता द्वारा दिनांक 15.01.2025 को पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया गया कि राकेश राठौर, सांसद लोकसभा (सीतापुर) के द्वारा पिछले 04 वर्षों से शादी का झाँसा तथा राजनैतिक कैरियर की सहायता देने के आश्वासन के नाम पर पीड़िता का बलात्कार किया जा रहा है। पीड़िता द्वारा अपने कथन के समर्थन में इलेक्ट्रानिक साक्ष्य तथा कॉल रिकार्डिंग भी उपलब्ध करायी गयी है। पीड़िता द्वारा यह भी बताया गया कि आरोपी द्वारा पीड़िता को लगातार धमकियों भी दी जा रही है। पीड़िता तथा आरोपी सजातीय हैं। उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली नगर, सीतापुर में अभियोग संख्याः 16/2025 दिनांक 17.01.2025 को कायम किया गया। उक्त अभियोग बी०एन०एस० धारा 64 (आई०पी०सी० धारा 376), बी०एन०एस० 351(3), बी०एन०एस० 127 (2) के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा विवेचना के कम में अभी तक इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही एवं पीड़िता का मेडिकल तथा माननीय न्यायाधीश के समक्ष धारा 183 बी०एन०एस०एस० (सी०आर०पी०सी० धारा 164) के अन्तर्गत बयान दर्ज किया गया है। माननीय न्यायाधीश के समक्ष पीड़िता द्वारा अपने बयान में घटना की पुष्टि की गयी है। अन्य साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रचलित है। शीघ्र ही अग्रिम विधिक कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। पुलिस द्वारा पीड़िता को उचित सुरक्षा भी उपलब्ध करायी गयी है।