मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (मुख्यमंत्री युवा) योजना के अन्तर्गत 04 वर्षो हेतु 05.00 लाख तक व्याजमुक्त लोन

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (मुख्यमंत्री युवा) योजना के अन्तर्गत 04 वर्षो हेतु 05.00 लाख तक व्याजमुक्त लोन
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (मुख्यमंत्री युवा) योजना के अन्तर्गत 04 वर्षो हेतु 05.00 लाख तक व्याजमुक्त लोन

निष्पक्ष जन अवलोकन। ।शिवसंपत करवरिया ।

 चित्रकूट।उप आयुक्त उद्योग एस0 के0 केशरवानी ने बताया कि एम0एस0एम0ई0 इकाईयों को गति प्रदान किए जाने हेतु एवं उद्योग को प्रोत्साहित करने तथा इस क्षेत्र मे अधिक से अधिक रोजगार सृजन किए जाने एवं प्रदेश में पूॅजी निवेश को आकर्षित करने हेतु प्रतिवर्ष 01 लाख नई सूक्ष्म इकाईयों को स्थापित किए जाने के लक्ष्य के साथ मिशन मोड मे अंगामी 10 वर्षो की समयावधि में कुल 10 लाख नई सूक्ष्म इकाईयाॅ स्थापित किये जाने के महत्वपूर्ण उद्देश्य की पूर्ति हेतु एक महत्वाकांक्षी नई योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रारम्भ किया गया है। जिला चित्रकूट हेतु वित्त वर्ष 2024-25 में 600 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

 योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु ऑनलाइन पोर्टल msme.up.gov.in अथवा कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र कर्वी चित्रकूट से प्राप्त की जा सकती है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल msme.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं।