हरगांव सूर्यकुंड पर 19जनवरी को महामण्डलेश्वर स्वामी आनंद गिरि जी महाराज
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। सनातन व संविधान की समस्या पर जन-जागरण करने हरगांव सूर्यकुंड पर 19जनवरी को महामण्डलेश्वर स्वामी आनंद गिरि जी महाराज हरगांव सीतापुर-- हरगांव की पावन पुण्य भूमि पर सनातन धर्म पर हो रहे चौतरफा आरोप प्रत्यारोप तथा संविधान पर हो रही अनर्गल बातों व समस्याओ से आम सनातन जनमानस को जन जागरण करने के लिए हरगांव सूर्यकुंड तीर्थ पर 19जनवरी को महामण्डलेश्वर स्वामी आनंद गिरि जी पधार रहे है।जिसमें सभी सनातन प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में समारोह में पहुंचने की अपील की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा विराट की नगरी हरगांव की पावन भूमि पर 19जनवरी 2025को 11बजे महामण्डलेश्वर स्वामी आनंद गिरि जी महाराज पधार रहे है।महामण्डलेश्वर आनंद गिरि स्वामी जी महाराज हरगांव की पावन भूमि सूर्यकुंड तीर्थ पर रविवार 19जनवरी को 11बजे आम सनातन धर्म प्रेमियों को सनातन व संविधान की समस्याओ पर चर्चा कर जनजागृति करेंगे ।यह जानकारी कार्यक्रम के आयोजक सनातन प्रेमी सी बी गुप्ता एडवोकेट ने दी है। गुप्ता जी ने सभी सनातन धर्मियों से अधिक से अधिक संख्या में समारोह में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।