गुरु गैस सर्विस का फटा ऑक्सीजन सिलेंडर हुआ बड़ा हादसा
निष्पक्ष जन अवलोकन
मथुरा के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हनुमान बगीची के पास कल शाम करीब 5:30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया यहां एक गुरु गैस सर्विस सेंटर में रखे आक्सीजन सिलेंडरों में से एक ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति अभी भी घायल बताए जा रहे हैं घटना की सूचना के बाद एसपी सिटी डॉ अरविंद कुमार मौके पर पहुंच गए एसपी सिटी ने बताया कि इस घटना में 3 लोग घायल हुए थे जिनमें से 1 की मौत हो चुकी है घायलों में जीतू, दीपक, सतीश शामिल है हादसे की सूचना मिलते ही पार्षद प्रतिनिधि चौधरी तिलकवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुखद घटना हमारे क्षेत्र में घटित हुई है। एक घर में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में से एक सिलेंडर अचानक फट गया। सिलेंडर किस वजह से फटा है। इसकी जानकारी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में वजह सामने नहीं आई है। जांच की जा रही है।