नगला डल्लू में सुनाई गई श्रीकृष्ण जन्म की कथा का प्रसंग

निष्पक्ष जन अवलोकन

नगला डल्लू में सुनाई गई श्रीकृष्ण जन्म की कथा का प्रसंग

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। तहसील क्षेत्र के गांव नगला डल्लू में शिव मंदिर पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक हरिओम शरण शर्मा ने भगवान श्री कृष्ण जन्म की कथा को सुनाया। उन्होनें कहा कि श्रीमद भागवत सुनने का लाभ भी कई जन्मों के पुण्य से प्राप्त होता है। श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य को जीवन जीने और मरने की कला सिखाती है। मनुष्य को जीवन परमात्मा ने दिया है, लेकिन जीवन जीने की कला हमें सत्संग से प्राप्त होती है। सत्संग का मनुष्य के जीवन में बड़ा महत्व है। उन्होंने कहा कि जब जब धरती पर पापए अनाचार बढ़ता है, तब.तब भगवान श्री हरि धरा पर किसी न किसी रूप में अवतार लेकर भक्तों के संकट को हरते हैं। उन्होंने कहा कि जब कंस के पापों का घड़ा भर गया तब भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लेकर कंस का अंत किया और लोगों को पापी राजा से मुक्ति दिलाई। कथा के दौरान कथावाचक ने अनेक भक्तिपूर्ण भजन प्रस्तुत किए। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे।यह जानकारी संवाददाता दीपक शर्मा ने दी है ।।