बाबा स्कूल में सड़क-सुरक्षा को लेकर हुआ सेमिनार

निष्पक्ष जन अवलोकन

बाबा स्कूल में सड़क-सुरक्षा को लेकर हुआ सेमिनार

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायू)। आज बाबा इंटरनेशनल स्कूल में यातायात माह के तहत सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर सेमीनार आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएम रिपुदमन सिंह और सीओ उमेश चन्द्र ने यातायात नियमों को लेकर जागरुक किया। उन्होने छात्रों, वाहन चालक, परिचालक एवं विद्यालय स्टाफ को आकस्मिक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा। जिसमें हेलमेट का प्रयोग, वाहन की निर्धारित गति, सीट बेल्ट बांधना, ड्राइविंग लाइसेंस होना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करना, यातायात नियमों का पालन करना तथा सभी को अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझने के लिए भी कहा गया। इसके अलावा सभी को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों को लेकर शपथ ग्रहण कराई। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय व प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा इस कार्यक्रम का लक्ष्य स्कूली बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों और स्कूल की गाड़ियों के चालक को जिम्मेदार सुरक्षा आदतों के बारे में बताना और संवेदनशील बनाना है। इस मौके पर प्रशासक अमित माहेश्वरी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।