टीम ने सिध्दपुर गांव में सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। तहसील क्षेत्र के गांव सिद्धपुर चित्रसैन में दबंगों द्वारा किए गए सरकारी जमीन पर कब्जे को तहसील प्रशासन की टीम ने खाली करवा दिया। जिससे कब्जा करने वाले लोगों में खासा हड़कंप मच गया है। राजस्व निरीक्षक प्रदीप सक्सेना ने बताया क्षेत्र के गांव सिद्धपुर चित्रसैन निवासी चुन्ने और मुन्ने समेत कई लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत पिछले दिनों एसडीएम एवं थाना पुलिस से की थी। जिसके बाद एसडीएम रिपुदमन सिंह के निर्देश पर राजस्व लेखपाल सूरज भारती के साथ टीम गांव पहुंची और टीम ने उक्त भूमि की पैमाइश की। साथ ही कब्जा करने वालों से उक्त सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया। साथ ही टीम ने गांव के लोगों को चेतावनी दी कि जो भी ग्रामीण भविष्य में उक्त सरकारी भूमि पर किसी तरह का कब्जा करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ भूमाफिया के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।