इंजीनियर का घर में जला मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा। जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत प्रगति विहार कॉलोनी में इंजीनियर की घर में जिंदा जलने से मौत हो गई। राघवेंद्र यादव का शव उनके घर में जला हुआ मिला। बॉडी के साथ पूरा पलंग जल चुका था । पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलते देखा तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने पत्नी और आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। राघवेंद्र यादव जिंदल लिमिटेड कंपनी में इंजीनियर थे। उनकी पोस्टिंग दिल्ली में थी। वह 12 साल से पत्नी के साथ दिल्ली में रह रहे थे। उनका एक इकलौता बेटा है। वह कानपुर में रहकर बीटेक कर रहा है। करीब दोपहर 12 बजे पड़ोस में रहने वाली अनुष्का तिवारी ने राघवेंद्र के घर से धुआं निकलते देखा। इसके बाद वह मौके पर पहुंची। राघवेंद्र का घर का गेट खोलकर अंदर गईं तो एक कमरे में पत्नी किरण यादव मिलीं। उन्होंने किरण से घर से धुआं निकलने की बात कही। जब चेक किया गया तो धुआं राघवेंद्र के कमरे से आ रहा था। कमरा बाहर से बंद था। कुंडी खोलकर अंदर गए तो इंजीनियर का जला हुआ शव मिला। बॉडी समेत पूरा पलंग जल चुका था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई
पत्नी ने बताया, मंगलवार को छुट्टी लेकर राघवेंद्र मेरे साथ दिल्ली से घर आए थे। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस, क्षेत्रीय अधिकारी सदर रामगोपाल शर्मा, एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी के साथ फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच की सर्वेलेंस टीम मौके पर पहुंची। पड़ोसियों और पत्नी से मामले की जानकारी ली।