नवोदय मे प्रवेश को लेकर राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहपुर मे आयोजित की गई पुलिस की देख रेख मे सम्पन्न हुई जिसमे पंजीकृत अभ्यार्थीयो की संख्या 408 मे 271 ने ही प्रतिभाग किया

नवोदय मे प्रवेश को लेकर राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहपुर मे आयोजित की गई पुलिस की देख रेख मे सम्पन्न हुई जिसमे पंजीकृत अभ्यार्थीयो की संख्या 408 मे 271 ने ही प्रतिभाग किया

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। नवोदय में प्रवेश को लेकर तहसील फतेहपुर क्षेत्र के कक्षा पांच के विद्यार्थियों की परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। जिसमे बच्चो ने परीक्षा दी है। तहसील फतेहपुर क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के कक्षा पांच के विद्यार्थियों की नवोदय परीक्षा का केंद्र कस्बा फतेहपुर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनाया गया था। सुबह से ही विद्यार्थियों की भीड़ केंद्र पर लग गई थी। सचलदल द्वारा कॉलेज गेट पर सभी बच्चो की गहन तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश दिया गया। 11 बजे 30 मिनट से शुरू हुई परीक्षा डेढ़ बजे समाप्त हुई। इस परीक्षा में पंजीकृत 408 अभ्यर्थियों में से 271 अभ्यार्थी ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। जबकि 137 अभ्यर्थी किसी कारण वश परीक्षा में सम्मलित नही हो सके। सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस के सिपाही कॉलेज परिसर में मौजूद रहे।