बाराबंकी से एक उभरता हुआ सीतारा उदीयमान क्रिकेटर अनुनय पाठक अंडर 14 यूपीसीए सेलक्शन से गांव मे ख़ुशी की लहर

बाराबंकी से एक उभरता हुआ सीतारा उदीयमान क्रिकेटर अनुनय पाठक अंडर 14 यूपीसीए सेलक्शन से गांव मे ख़ुशी की लहर

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। जिले के उदीयमान क्रिकेटर अनुनय पाठक अंडर 14 यूपीसीए सेलेक्शन मैच के लिए चयनित हुए है। इकाना इंटरनेशनल अकादमी में बैटिंग की बारीकियां सीख रहे अनुनय ने इस सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लखनऊ,सीतापुर व बाराबंकी के विभिन्न टूर्नामेंट में कई पुरस्कार जीते। कम उम्र में जिला स्तरीय ट्रायल,लख़नऊ जोन फिर राज्य स्तरीय ट्रायल में कमला क्लब कानपुर की ओर खेलते हुए उन्होंने लगातार अच्छी पारियां खेली। बीबीडी लीग में सराहनीय प्रदर्शन के बाद अनुनय ने लखनऊ के टूर्नामेंट में लगातार सात अर्धशतक व दो शतक लगाकर अपनी प्रतिभा से विशेषज्ञों को आकर्षित किया। जिससे उन्हें अंडर 14 टीम में सेलेक्शन मैच के लिए चयनित किया गया। अनुनय फतेहपुर के ग्राम साढ़ेमऊ के मूल निवासी है। उनके चयन से क्षेत्र के खिलाड़ियों व नागरिकों में खुशी का माहौल है।