कुंभ मेले में बंगाली दो महिलाओं जिनकी चोरी हो गई थी उनको पहुंचा थाने

कुंभ मेले में बंगाली दो महिलाओं जिनकी चोरी हो गई थी उनको पहुंचा थाने

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा मथुरा 

कुंभ दर्शन करने पहुंचे निष्पक्ष जन अवलोकन ब्यूरो चीफ राहुल शर्मा मथुरा, और अंकुर उपाध्याय हाथरस में जो की मोबाइल दुकान चलाते हैं । जब हम कुंभ स्नान कर कर लौट रहे थे। तभी ही राहुल शर्मा की नजर एक पुलिस वाले और दो वृद्ध महिलाओं पर पड़ी जो कि अपनी पीड़ा बता रही थी। लेकिन पुलिस वाले उनकी भाषा नहीं समझ पा रहे थे। यह मंजर देखकर राहुल शर्मा जी ने उनके साथ आए अंकुर उपाध्याय से कहा कि यह बंगाली महिलाएं हैं आप देखिए इनकी भाषा का अपनी भाषा में रूपांतरण करके बताएं जो कि पहले से ही बंगाली भाषा जानते हैं। तब उन्होंने पुलिस वालों को जानकारी दी। बताया कि यह दोनों महिलाएं बंगाल से आई हुई है एक मुखर्जी और एक बनर्जी थी जिनका किसी ने पर्स चोरी कर लिया। जिसमे की ₹10000 और कानों के कुंडल थे। जो कि वह इस्कॉन मंदिर में रुकी हुई थी। वहां मिले जनार्दन प्रसाद त्रिपाठी गोरखपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आप दोनों हमारे साथ चले जिससे कि उनकी भाषा समझने में आसानी होगी। और सभी लोग साइबर क्राइम थाने पहुंचे। वहां उनकी रिपोर्ट दर्ज कराई। फिर उन दोनों मां बेटियों को पुलिस ने भोजन कराया। और उन महिलाओं ने राहुल शर्मा और अंकुर उपाध्याय जी को आशीर्वाद दिया। और पुलिस वालों का भी धन्यवाद कराया। और दरोगा जी ने बोला आप जैसे युवाओं की जरूरत है। किसी से देश तरक्की करेगा। तभी अंकुर उपाध्याय जी ने कहा कि सहायता करना ही असली कुंभ है यह हमारी सनातन संस्कृति है।  और आगे इसी तरह के प्रयास करते रहेंगे यही हमारे जीवन का उद्देश्य है। दरोगा जी ने दोनों लोगों का आभार प्रकट किया। और अपने निजी पैसे से दोनों बंगाली महिलाओं को जो कि आपस में मां बेटी हैं उनको इस्कॉन मंदिर जो की कुंभ में बनाया है हुआ है वहां पहुंचा।