रूद्रपुर के 153 बच्चे नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में हुए शामिल

रूद्रपुर के 153 बच्चे नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में हुए शामिल

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

रूद्रपुर, देवरिया। जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए शनिवार को रूद्रपुर स्थित सतासी इण्टरमीडिएट कॉलेज में 173 छात्र-छात्राओं का सेंटर बनाया गया था। जिसमें 153 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। परीक्षा देकर बाहर निकले बच्चों के चेहरों की खुशी बता रही थी कि प्रश्नपत्र उनकी तैयारी क्षेत्र से ही पूछा गया था। पेपर सही होने पर बच्चे मुस्कुराते हुए दिख रहे थे।               

 जेएनवी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे अपने-अपने अभिभावकों के साथ शनिवार को सुबह साढ़े 9 बजे से ही परीक्षा केंद्र पर जुटना शुरू हो गए थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य बैकुण्ठ नाथ कुशवाहा ने बताया कि 173 छात्र-छात्राओं का केंद्र बनाया गया था। इनमें से 20 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आए। 11 बजे से परीक्षा शुरू हुई। प्रश्न-पत्र तीन खण्डों में विभाजित था, जिसमें रीजनिंग के 40 प्रश्न, अंकगणित तथा हिन्दी के 20-20 प्रश्न थे। कुल मिलाकर 100 अंक निर्धारित थे, जो बहुविकल्पीय थे तथा दो घंटे में हल करना था। इसके उत्तर ओएमआर शीट पर दर्शाने थे। कक्ष निरीक्षक का कार्य विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार सिंह, कृष्णकांत चौरसिया, आशीष सरोज, डॉ0 रामसेवक, डॉ0 अभिषेक पाण्डेय, डॉ0 महेश्वर सिंह, अतुल दुबे, सुजीत शर्मा तथा अनुज सिंह ने किया । प्रवेश परीक्षा देकर बच्चे जब बाहर निकले तो अधिकतर बच्चों के चेहरों की मुस्कान बता रही थी कि प्रश्न-पत्र उनकी तैयारी के मुताबिक रहा। प्रत्युष विहार रामचक की छात्रा अर्पिता यादव, सुनिधि भारती, सना परवीन, आर्या गुप्ता, प्रांशु सिंह, प्रिंस, एनबी एकेडमी की भार्गवी, रोशनी, पवन, नवनीत अलका आदि बच्चों ने बताया कि नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए वे कड़ी मेहनत किये थे। जो पढ़कर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे, वही सवाल हमारे प्रश्न-पत्र में आया था। उत्तर ठीक प्रकार से दिया गया है। उम्मीद है कि अच्छे नंबर आएंगे और नवोदय विद्यालय में प्रवेश जरूर मिलेगा।