मड़ावरा में प्रधानमंत्री सड़क योजना के पुलिया निर्माण में भारी लापरवाही
निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार ।
ललितपुर। तहसील मड़ावरा में ठेकेदारों की मनमानी के चलते सरकार के कार्यों में पलीता लगाया जा रहा है और जनता के रूपयो को दुरुप्रयोग हो रहा है। जनपद में प्रधानमंत्री सड़क निर्माण एवं पुलिया निर्माण का कार्य जोरो पर चल रहा है। मड़ावरा मदनपुर मार्ग से धवा, रखबारा होते हुए सिमिरिया नहर तक सड़क का निर्माण किया गया है जिसमे पानी निकासी के लिए धबा में पुलिया निर्माण कार्य जारी है। पुलिया निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है। पुलिया निर्माण में बालू की जगह डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है और खंडों की भरनी में गिट्टी मसाले में मिट्टी मिलाकर डाली जा रही है और जो मिट्टी डाली गई है वह कूड़े करकट मिक्स है जिससे पुलिया निर्माण बहुत कच्चा हो रहा है जो पानी के बहाव को झेल नहीं पाएगी। और ज्यादा पानी बहाव में पुलिया बह जाने का खतरा भी बढ़ता दिखाई दे रहा है। जिम्मेदारो का इस और अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। साइड पर काम करवाने वाले J E से बात करने पर बताया गया कि जैसा हमारे ऊपर वाले ठेकेदार कहेंगे वैसा सामान हम पुलिया निर्माण में प्रयोग करेंगे चाहे उसे पुलिया कच्ची या मजबूत बने।