बाराबंकी मे बुजुर्ग पर आरोपी नाई आदिल ने किया अस्तुरे से हत्या का प्रयास पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश की जारी

बाराबंकी मे बुजुर्ग पर आरोपी नाई आदिल ने किया अस्तुरे से हत्या का प्रयास पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश की जारी

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/कुर्सी बाराबंकी। कुर्सी थाना क्षेत्र से हैरतअंगेज घटना सामने आई है। कुर्सी के पड़री रोड पर 15 जनवरी को एक नाई द्वारा 70 वर्षीय बुजुर्ग की गर्दन पर अस्तुरे से वार कर हत्या का प्रयास किया था। वारदात उस समय की है जब बुजुर्ग पीड़ित रामसागर पाल दाढ़ी बनवाने नाई के पास पहुँचे थे। आरोपी नाई आदिल जो मदरपुर मजरे अनवरी का निवासी है। अपनी नई की लकड़ी की गुमटी मे हजामत का काम कर रोजी रोती कमाने का काम करते है। आरोपी आदिल ने दाढ़ी बनाते समय अचानक पीड़ित बुजुर्ग की गर्दन पर अस्तुरे से हमला कर पीड़ित बुजुर्ग को घायल कर दिया और मौके से हो गया फरार पीड़ित बुजुर्ग के बेटे राम समुझपाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश मे जुटी कुर्सी पुलिस वही थाना कुर्सी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी पुलिस द्वारा जारी है। घर वालो ने बताया बुजुर्ग पीड़ित को लखनऊ ट्रामा सेंटर मे भर्ती करवाया है। जहाँ पर उनका उपचार चालू है चिकत्सको द्वारा बताया गया हालत अब ठीक है खतरे से बाहर बुजुर्ग।