थाना प्रभारी मड़ावरा के नेतृत्व में कस्बा बाजार में किया गया पैदल मार्च

थाना प्रभारी मड़ावरा के नेतृत्व में कस्बा बाजार में किया गया पैदल मार्च

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार।

ललितपुर। योगी सरकार की पुलिस ने कस्बे में पैदल गश्त से और मजबूत की कानून व्यवस्था। योगी सरकार के निर्देश पर प्रदेश भर में हर माह में चलाया जाता रहा है पैदल गश्त का विशेष अभियान। बता दें कि प्रदेश सरकार माफिया, अपराधियों और अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही योगी सरकार की पुलिस पैदल गश्त ने प्रदेश में शांति बनाये रखने में अहम भूमिका निभायी है। इतना ही नहीं, अभियान चलाकर पुलिस की पैदल गश्त से संदिग्धों को चिन्हित भी किया गया, जिनके पास से अवैध असलहे से लेकर अवैध शराब तक बरामद हुई है। इसी को मद्दे नज़र रखते हुए जनपद ललितपुर के कस्बा मड़ावरा में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना प्रभारी मड़ावरा के नेतृत्व में एरिया डॉमिनेशन किया गया। एरिया डॉमिनेशन में एस आई अशोक कुमार, एस आई राजेश कुमार, एस आई धीरेंद्र तिवारी, एस आई दयाशंकर वर्मा, एस आई चंद्रपाल सिंह, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, आदि के द्वारा शांति व्यवस्था कायम हेतु मड़ावरा के मुख्य बाजार, से होते हुए थाना परिसर तक पैदल मार्च हुआ।