जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में लगभग 250 कंबल वितरण का कार्यक्रम विकास खड कर्वी के ग्राम पंचायत खम्हरिया में किया गया।

जिलाधिकारी  शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में लगभग 250 कंबल वितरण का कार्यक्रम विकास खड कर्वी के ग्राम पंचायत खम्हरिया में किया गया।
जिलाधिकारी  शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में लगभग 250 कंबल वितरण का कार्यक्रम विकास खड कर्वी के ग्राम पंचायत खम्हरिया में किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।कंबल वितरण कार्यक्रम में जिला अधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । कहां की जिन्हें वास्तविक रूप से कंबल की जरूरत थी उन्हें ढूंढ कर दिया जा रहा है कहां की निर्धारित रूप रेखा के तहत गरीब लोगों को सरकार द्वारा मदद दिया जा रहा है यह धर्म और जाति बंधन से दूर हटकर ठंड के मौसम में गर्म कंबल वितरण किया जा रहा है । जिलाधिकारी ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है उन्होंने कहा कि ठंड से किसी को समस्या ना हो इसलिए निशुल्क कंबल वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप लोग किसान गोल्डन कार्ड बनवाएं इससे जो सरकार की योजनाएं संचालित है उससे लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का कार्ड बनाया जा रहा है जिससे कि 5 लाख तक मुफ्त इलाज किया जाएगा, जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे किया जा रहा है पात्र लाभार्थियों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन दिव्यांग पेंशन व अन्य योजनाएं से जो पात्र लाभार्थी है वंचित हैं वह लगे स्टॉल पर जाकर अपना आवेदन कराए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आंखों का मुक्त इलाज किया जा रहा है आप लोग यहां पर मोबाइल नंबर नाम रजिस्टर्ड कराए एवं जानकी कुंड में जाकर मुफ्त इलाज करा सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि यह शासन के निर्देशानुसार कंबल वितरण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री अवश्य बनवाए आने वाले समय में किसानों को जो भी लाभ मिलेगा इसी कार्ड के तहत लिंक किया जाएगा अगर कार्ड नहीं बनाएंगे तो सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से ऊपर के महिला व पुरुष का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है जिससे कि 5 लाख तक मुक्त इलाज हो सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, उप कृषि निदेशक राजकुमार, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, ग्राम प्रधान राम प्रसाद पटेल, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।