मंत्री के जनमिलन कार्यक्रम में आयी शिकायतों की बाढ भृष्ट अधिकारियों को लगाई फटकार .सुधरने के दिए निर्देश
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। मंत्री के जनमिलन कार्यक्रम में आयी शिकायतों की बाढ भृष्ट अधिकारियों को लगाई फटकार .सुधरने के दिए निर्देश हरगांव सीतापुर-- हरगांव विकास खंड के अंतर्गत सूर्यकुंड तीर्थ पर आयोजित राज्य मंत्री के जनमिलन कार्यक्रम में क्षेत्र की पीडित जनता विभिन्न विभागों के अधिकारियों के विरूद्ध भृष्टाचारित कृत्यों के शिकायतों की झडी लगा दी। जिस पर मंत्री ने तिलमिलाकर आरोपित अधिकारियों की क्लास लेकर खूब फटकार लगाकर सुधार लाने की चेतावनी भी दे दी और न सुधरने की स्थित में कडी कार्यवाई भुगतने के लिए तैयार रहने को भी कहा।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव के कस्बा हरगांव के सूर्यकुंड तीर्थ पर अपने पूर्व कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को आयोजित जनमिलन कार्यक्रम में पधारे क्षेत्रीय विधायक/कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही के सामने उस समय अजीबोगरीब स्थित पैदा हो गई जब क्षेत्रीय जनता ने पंचायत, बिजली विभाग के जेई व लेखपाल के ऊपर शिकायती पत्र देकर आरोपों की झडी लगा दी।संबंधित घटनाक्रम में ग्राम बरियाडीह के मजरा कुर्मिनपुरवा निवासी जन्म से विकलांग बंसी लाल पुत्र दौलतराम ने शिकायती पत्र के माध्यम से ग्राम पंचायत अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पर आवास देने के नाम पर 45हजार रिश्वत मांगने का आरोप लगाया।जिसपर राज्य मंत्री ने तिलमिलाकर मौके पर मौजूद ग्राम सचिव धीरेन्द्र कुमार की जबरदस्त क्लास लगाकर फटकार लगाते हुए अपने में सुधार लाने की हिदायत दी।अन्यथा की स्थित में कडी कार्यवाई भुगतने के लिए तैयार रहने को भी कहा।ग्राम रुकनापुर से आयी बिजली विभाग से संबंधित शिकायत पर मंत्री जी ने बिजलीघर हरगांव के जेई रमेश मिश्र को भी फटकार लगाकर अविलंब कार्य कौ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में ग्रामीण छोटकन्नू,बंशी लाल,छन्नू लाल,रामबेटी,सुनील कुमार, जगन्नाथ प्रसाद आदि की तरफ से कुल 40 शिकायतें आयी थी।जिसमें अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा,सुनील मिश्र बब्बू,संजय जायसवाल, संजय दीक्षित, छन्नू लाल गांधी,पंकज शुक्ल, प्रदीप मिश्र, रोहन लाल,समर बहादुर सिंह, विजय मिश्र, अहिबरन लाल, सुशील कुमार राकेश अवस्थी आदि भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।