विद्यालय परिसर में किया गया हवन पूजन

विद्यालय परिसर में किया गया हवन पूजन

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

नितिन दीक्षित।

भरथना: तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला शुक्लागंज में संचालित ज्ञान स्थली एकेडमी में विद्यालय भवन बदलने के उपलक्ष्य में हवन पूजन किया गया. जिसमे विद्यालय के सभी विद्यार्थी व समस्त स्टाफ समेत तमाम वरिष्ठ लोग मौजूद रहे. उक्त विद्यालय का संचालन पहले कस्बा के मोहल्ला शुक्लागंज में किया जाता था. जिसे अब कुछ ही दूरी पर नए भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. जिसमे अब पूर्व की भांति ही सुव्यवस्थित व सुद्रढ़ तरीके से अध्यापन कार्य किया जायेगा. नए विद्यालय भवन में प्रवेश के उपलक्ष्य में हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया।. 

उक्त कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधक शिव प्रसाद यादव ‘पूर्व विधायक’ की मौजूदगी में किया गया. जिसमे आचार्य अनिल दीक्षित द्वारा विधिवत हवन पूजन और मंत्रौचारण के साथ कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया गया. तथा विद्यालय एवं समस्त विद्यालय परिवार की कुशलता के लिए भगवान की आराधना की गयी।. 

उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य मनोज सेंगर, नीतू सेंगर उप प्रधानाचार्य समेत विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे।.