गोवर्धन एडिंग बाईपास पर बड़ा हादसा एक छात्र और एक छात्रा की मौत एक घायल

गोवर्धन एडिंग बाईपास पर बड़ा हादसा एक छात्र और एक छात्रा की मौत एक  घायल

निष्पक्ष अवलोकन

राहुल शर्मा

मथुरा/गोवर्धन अडींग बाईपास पर एक छात्र छात्रा की सड़क हादसे में मौत एक घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा से आज सुबह एक छात्र और दो छात्रा स्कूटी द्वारा बरसाना राधा रानी दर्शन के लिए जा रहे थे तभी गोवर्धन से पहले अडींग बाईपास पर तीनों स्कूटी सवार छात्र-छात्राएं ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए जहां एक छात्र हर्ष उम्र 18 वर्ष तथा छात्रा रोहांशी उम्र लगभग 17 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीसरी छात्रा रौनक बुरी तरह से जख्मी हो गई जिसे गोवर्धन अस्पताल पहुंचाया गया इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों की छानबीन कर पारिवारिक जनों को खबर दी जानकारी के अनुसार हर्ष और रोहांशी मथुरा के रहने वाले हैं और घायल रौनक मुरसान की रहने वाली है जो मथुरा में पढ़ाई कर रहे थे इस घटना से दोनों ही परिवारों में बड़ी शोक लहर दौड़ गई है पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है