पूरा महादेव में नि:सहायों के बीच किया गया कंबल वितरण
निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला
कोरांव, प्रयागराज। चर्चित युवानेता समाजसेवी प्रमोद मिश्र पयासी द्वारा चलाए गए कम्बल वितरण अभियान कार्यक्रम के चौथे दिन विधान सभा कोरांव के ग्राम पंचायत बढ़वारी के पूरा महादेव सनैहवा में मुसहर, धरकार, आदिवासी, वर्मा बस्ती में गरीबों, निराश्रितों, विधवा, विकलांगों को कम्बल वितरण किया गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता बृज नारायण पटेल ने किया। समाज सेवी पयासी ने बताया कि कम्बल वितरण का कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा। आप सभी का सहयोग और आशीर्वाद बना रहे ताकि जन मानस की सेवा में समर्पित रहूं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कालूराम कोटेदार शंभूनाथ बीडीसी यशवंत सिंह संजय द्विवेदी शिवम केसरी विमलेश मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता सुशील मिश्रा देवी प्रसाद मिश्र पंडित सुरेश कुमार तिवारी पूर्व बीडीसी रमाशंकर पटेल रामलाल सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे।