शालिनि जैन ने जन्मदिन पर रोपे पौधे,दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन बिल्सी(बदायूँ):- बिसौली बिल्सी रोड स्थित पदमांचल जैन मंदिर पर आज अरिहंत वृक्षारोपण समिति के तत्वधान में समिति संस्थापक प्रशान्त जैन की पत्नी शालिनी जैन ने आज अपने 27वे जन्मदिन के मौके पर पौधारोपण किया उन्होंने कहा कि जीवन जीने के लिए वृक्ष लगाना एवं इनका संरक्षण होना अति आवश्यक है। जिस प्रकार एक मां अपने बच्चे का पालन पोषण करती है, उसी प्रकार से आप सभी को इन पेड़ पौधों की सार संभाल करनी चाहिए तथा हर व्यक्ति को पेड़ लगाने चाहिए।पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत ज़रूरी हैं. पौधों से हमें ऑक्सीजन, फल, जड़ी-बूटियां, लकड़ी, दवाइयां, और कई तरह के उत्पाद मिलते हैं. पौधे पर्यावरण को साफ़ रखते हैं और ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में मदद करते हैं. पौधे ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं,पौधे जल चक्र का हिस्सा हैं ,पौधे हमारे आस-पास की सुंदरता को बढ़ाते हैं,पौधे हमें कई तरह की औषधियां देते हैं,पौधे कई जीवों के लिए आवास बनाते हैं,पौधों से हमें कई तरह के उत्पाद मिलते हैं. पौधों से हमें कई तरह की जड़ी-बूटियां मिलती हैं. पौधों से हमें छाया मिलती है ।इस मौके पर संस्था के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु असावा,पीयूष वार्ष्णेय, अनुज वार्ष्णेय, वंश गिरी,ग्रीश चंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे