गणतंत्र दिवस के अवसर पर हाईटेक ड्रोन से निगरानी करेगी इटावा पुलिस
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा। जनपद पुलिस को गणतन्त्र दिवस के अवसर मुख्यालय की तरफ से हाईटेक ड्रोन दिए गये है. जिसके जरिये से इटावा पुलिस जनपद के चप्पे चप्पे पर नजर रख सकेगी. हाईटेक ड्रोन निगरानी रखने में बेहद कारगर साबित होगा. ड्रोन की मदद से समाज में आराजकता फैलाने वाले लोगों पर भी नजर रखने में मदद मिलेगी. साथ ही साथ जो भी व्यक्ति समाज में भय व्याप्त करने की कोशिश करेगा. वो इस हाईटेक तीसरी आँख से बच नहीं पायेगा।.
जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में जाकर मुख्यालय से जनपद इटावा को आवंटित ड्रोन कैमरा का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह हाईटेक ड्रोन शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में भी योगदान करेगा. ड्रोन के जरिये से जगह जगह पर निगरानी की जा सकेगी. साथ ही यह ड्रोन खतरनाक सामग्री, संदिग्ध व्यक्ति इत्यादि को भी तुरंत ट्रैक कर सकता है।.
इस ड्रोन से जनपद की छोटी से छोटी गतिविधि पर निगरानी रखी जा सकेगी एवं जो कोई भी अवाँछनीय गतिविधि करेगा वह पुलिस से नहीं बच पायेगा । यह ड्रोन 3 किलोग्राम बजनी है. तथा 04 किलो मीटर की दूरी तक जा सकता है एवं इससे 4 किलोमीटर तक के एरिया में निगरानी रखी जा सकेगी । यह शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा। यह हाईटेक ड्रोन 400 मीटर की ऊंचाई तक उड़ सकता है ।