कृषि जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग, जिम्मेदार मौन
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर, देवरिया। सोमवार को तहसील में आयोजित समाधान दिवस पर अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने पत्र लिखकर नगर पंचायत और आसपास की कृषि भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर खरीद-फरोख्त करने वाले भू-कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। अधिवक्ता ने दिये गए शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि भू-कारोबारियों द्वारा नियम कायदे को ताक पर रखकर आवासीय प्लाटिंग की जा रही है। कृषि भूमि का भू-उपयोग बदलने के नियम का भी कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है, जिसका फायदा जमीन कारोबारी उठा रहे हैं। यह खेल सियासत से गठजोड़ और प्रशासनिक स्तर पर सेटिंग से चल रहा है। इससे न केवल सरकार को राजस्व के रूप में नुकसान पहुंचाया जा रहा है, बल्कि अनधिकृत प्लाटिंग में नाली, सड़क, बिजली आदि को लेकर नियम व सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।