सवर्ण संघ की बैठक मे दहेज उन्मूलन,नशामुक्ति को लेकर किया गया मंथन

सवर्ण संघ की बैठक मे दहेज उन्मूलन,नशामुक्ति को लेकर किया गया मंथन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही l

भारती सवर्ण संघ भदोही की बैठक डीघ ब्लाक के पिड़रा शिवनाथ पट्टी गांव में हुईl जिसमें अनावश्यक खर्च , शिक्षा,दहेज उन्मूलन, नशामुक्ति, कन्या उत्थान आदि पर चर्चा की गईl डा.शिव नारायण दुबे ने कहा कि समाज मे दिखावा के लिए किया जा रहा अनावश्यक खर्च चिंता का विषय बन गया हैl इस पर रोक लगाने के साथ दहेज उन्मूलन, नशामुक्ति के लिए लोगों को आगे आना होगाl समाज के विकास के लिए संगठन को मजबूत बनाने के साथ शिक्षा व कन्या उत्थान, वृद्ध जनों की सेवा,असहाय कमजोर वर्ग की मदद करने का काम करना होगाl इसके लिए सब की भागीदारी आवश्यक हैl बैठक मे राष्ट्रीय महासचिव सचिव साधू तिवारी, डीके मिश्रा, अमरेश मिश्रा, कृपा शंकर पांडेय, देवी शंकर दुबे, मनोज पांडेय, राहुल शुक्ला व अन्य रहेl