महाकुंभ में पहुंचकर विधायक राजमणि कोल ने अपने क्षेत्र के कल्पवासियों का लिया हालचाल

महाकुंभ में पहुंचकर विधायक राजमणि कोल ने अपने क्षेत्र के कल्पवासियों का लिया हालचाल

निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला

कोरांव, प्रयागराज। विधानसभा कोरांव के जनप्रिय और लोकप्रिय विधायक राजमणि कोल महाकुंभ के संगम क्षेत्र में जाकर क्षेत्र वासियों से मुलाकात की और साथ ही संगम में स्नान कर पूजा पाठ किया। मुलाकात के क्रम में ही संगम क्षेत्र में कल्पवास कर रहे पूर्व प्रधान बलराम द्विवेदी बैदवार से विधायक राजमणि कोल ने मुलाकात की। पूर्व प्रधान बैदवार बलराम द्विवेदी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रयाग के संगम क्षेत्र को जिस तरह व्यवस्था मुहैया कराई गई है निश्चित रूप से भारतीय संस्कृति सनातन को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है। कल्पवासियों से मुलाकात के क्रम में विधायक राजमणि कोल के साथ युवा नेता भाजपा मण्डल अध्यक्ष कोरांव बबुआन द्विवेदी, विधायक पीआरओ रामाश्रय शुक्ला आदि मौजूद रहे।