रूद्रपुर ने देवरिया को 5-1 से तथा कप्तानगंज ने मऊ को 1-0 से हराया
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर के खिलाड़ी गोलू के किक के सामने देवरिया के खिलाड़ी धराशायी, अकेले दागा 5 गोल
रूद्रपुर, देवरिया। डीएन इण्टर कॉलेज के मैदान में चल रहे स्व0 सत्यकेतु चौहान उर्फ बंटी एवं स्व0 कमलाकांत गुप्त की स्मृति में आदर्श टाउन क्लब सेवा समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को रूद्रपुर ने देवरिया को 5-1 से तथा कप्तानगंज ने मऊ को 1-0 से हरा दिया। पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बॉल को किक मारकर मैच का शुभारंभ किया। पहला मैच एन वाई एस सी क्लब कप्तानगंज और स्टार क्लब मऊ के बीच खेला गया । काफी जद्दोजहद के बाद भी पहले हाफ टाइम में एक भी गोल कोई नहीं कर सका। वहीं हाफटाइम के बाद दूसरे मिनट में ही कप्तानगंज के 15 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी करन ने एक गोल मारकर मैच को रोमाँचक मोड़ पर ला दिया। वहीं मऊ की टीम खेल की समाप्ति तक बराबरी के लिए जूझती रही, किन्तु असफल रही। दूसरा मैच रूद्रपुर और देवरिया के बीच खेला गया। पहले हाफ टाइम में ही रूद्रपुर के 14 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी गोलू ने 10 मिनट के अंतराल में लगातार 2 गोल मारा। वहीं हाफटाइम के बाद का मैच शुरू होते ही देवरिया की टीम ने भी एक गोल मार दिया। इससे देवरिया के खिलाड़ियों को थोड़ी उम्मीद जगी। किन्तु रूद्रपुर के 14 नम्बर के खिलाड़ी गोलू ने खेल के अंतिम क्षणों में लगातार 3 गोल मारकर 5-1 से जीत हासिल कर लिया। मैच में निर्णायक की भूमिका छपरा बिहार के मुस्तकीम आलम ने तथा लाइनमैन की भूमिका तुलसी निगम व इंद्रजीत ने निभाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, ओमप्रकाश जायसवाल, नंदकिशोर गांधी, सभासद जयरतन चौरसिया, वविष्णु जायसवाल, विजय मोहन निगम, शिव कृपाल पाण्डेय, प्रेम तिवारी, बृजेश वर्मा, आशुतोष गाँधी, रामप्रताप पाण्डेय, संजय कुमार यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कमेंट्री का कार्य तारकेश्वर विश्वकर्मा व पत्रकार विनय गुप्ता ने किया। आदर्श टाऊन क्लब सेवा समिति के अध्यक्ष सज्जाद अली, उपाध्यक्ष रमेश पासवान व व्यवस्थापक हीरा निषाद ने उपस्थित अतिथियों को अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। सज्जाद अली ने बताया कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ और आजमगढ़ के बीच मैच खेला जाएगा।