प्राथमिक विद्यालय बैरागी वाला में आईडीबीआई बैंक विकास नगर की शाखा विद्यालय में उपकरण दान दिए
निष्पक्ष जन अवलोकन विनोद कश्यप राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैरागी वाला में आईडीबीआई बैंक विकास नगर के द्वारा विद्यालय की आवश्यकता अनुसार कुछ उपकरण विद्यालय में अनुदान दिया क्षेत्र प्रमुख आईडीबीआई बैंक श्रीमान गौतम सिंह छिब्बर एवं शाखा प्रबंधक शिवम जी, ने विद्यालय में छोटे बच्चों के लिए 50 चेयर और स्मार्ट टीवी एलइडी वाटर कूलर एवं इनवर्टर आदि उपकरण विद्यालय को अनुदान स्वरूप भेंट किया ताकि बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध हो सके इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान महेंद्र जी सहायक अध्यापक राजेश कुमार जी एमसी के अध्यक्ष भाई नरेश कश्यप जी और जिन्होंने ।अहम योगदान दिया है ।भाई मुकेश जी ,विक्की कश्यप, अशोक कुमार सुनील कुमार, प्रदीप कुमार ,सोनू कुमार ,माताएं बहने और प्यारे बच्चे उपस्थित रहे।