अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल रामायण मेला परिसर सीतापुर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। ।शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट। अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम स्थल रामायण मेला सीतापुर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन को सकुशल एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु यातायात पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी/चौकी प्रभारी सीतापुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेंद्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी सीतापुर अनिल कुमार गुप्ता अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।