राशन वितरण में घटतौली का मामला एसडीएम ने लिया संज्ञान कार्यवाही करने की कही बात

राशन वितरण में घटतौली का मामला एसडीएम ने लिया संज्ञान कार्यवाही करने की कही बात

निष्पक्ष जन अवलोकन।

 अंकित तिवारी।

कानपुर देहात। डेरापुर तहसील के परौंख गांव में राशन वितरण व्यवस्था में बड़ी अनियमितताएं सामने आई हैं। ग्राम प्रधान संग्राम सिंह सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने समाधान दिवस में एसडीएम भूमिका यादव के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। 10 दिन पहले अंगूठा लगवा लेता है कोटेदार ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार प्रमोद पिछले 3-4 महीनों से राशन वितरण में गंभीर अनियमितताएं कर रहा है। सबसे गंभीर आरोप यह है कि वह राशन वितरण से करीब 10 दिन पहले ही लाभार्थियों से अंगूठा लगवा लेता है।इतना ही नहीं, राशन तौलने में पत्थर के बांटों का प्रयोग कर घटतौली करता है, जिससे प्रत्येक सदस्य को एक से डेढ़ किलो तक कम अनाज मिल रहा है। विरोध करने पर कोटेदार ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार भी करता है। एसडीएम ने लिया संज्ञान शिकायतकर्ताओं में मोहम्मद यूनुस, इकबाल, अजय सिंह, रहीश, मेहरुन्निसा, बसंती, मीना देवी और आरती सहित कई ग्रामीण शामिल हैं। मामले में सप्लाई इंस्पेक्टर हेम बाबू ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।एसडीएम भूमिका यादव ने इस गंभीर शिकायत का संज्ञान लेते हुए कहा कि मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोटेदार के खिलाफ आरोप सही पाए गए, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।