सिंगरौली द्वारा एक दिवासी रोजगार मेले का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन! सोनूवर्मा! सिंगरौली / जिला रोजगार अधिकारी जिला रोजगार कार्यालय श्रीमती सीमा बर्मा ने जानकारी देकर बताया है कि जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं आईटीआई के द्वारा शासकीय आईटीआई पचौर बैढ़न के परिसर में एक दिवसीय युवा संगम संयुक्त रूप् से रोजगार मेला, स्व-रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश प्रदेश एवं स्थानीय स्तर से निजी क्षेत्र की कंपनियॉ भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने वाली कम्पनियां एलाइड रिसोर्स मैनेजमेंट सर्विस प्राईवेट लिमिटेड,यशस्वी ग्रुप,हर्बल लाईफ, अदानी न्यू इंडस्ट्रीज, आर्या वेंचन प्राईवेट लिमिटेड, एलआईसी, अदानी सोलर सहित अन्य कम्पनियों के द्वारा अभ्यार्थियों को योग्यता अनुसार रोजगार का अवसर उपलंब्ध कराया जायेगा। तथा अभ्यार्थियों की वांछित योग्यता 5 वी पास से 12 वी, आईटीआई,डिप्लोमा, पालीटेक्निक,बी.टेक, एमबीए, स्नातक डिग्री एवं अन्य निर्धारित की गई तथा आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष निर्धारित किया गया है। मेले में भाग लेने वाले अभ्यार्थी अपने साथ बायोडाटा की 2 प्रतियां, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं फोटो कापी, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड एवं रोजगार पंजीयन के साथ मेला स्थल पर उपस्थित हो कर रोजगार के अवसर प्राप्त करे।