मंगल बाजार मे आने वाले वाहनो की दशा कानून को ताख पर रख कर अपनी जान को जोखिम मे डालकर मौत को चुनौती दे रहे है
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर सट्टी बाजार पर दुकाने लगाने के लिए गाड़िया आती है। बाराबंकी से अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए बाजारों मे अक्सर इसी तरह से वाहनों पर चढ़ कर सबसे ऊपर बिना सेफ्टी के क़ानून का मजाक बनाकर अपनी जाने दाँव पर लगाकर जाने को मजबूर रहते है दुकानदार कोई इनसे पूछने वाला नहीं है। पैसो को बचाने के चक्कर मे करते है ये काम-जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी निभाने मे रहते सुस्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है।