भदोही के शुक्ला फिलिंग स्टेशन पर लकी ड्रा में ग्राहक अजीत यादव को ईनाम में मिला मोबाइल
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। ज्ञानपुर क्षेत्र के कंसापुर में भदोही रोड पर स्थित शुक्ला फिलिंग स्टेशन पर रविवार को लकी ड्रा के माध्यम से तीन विजेताओं को क्रमश: मोबाइल, डिनर सेट और पांच सौ रूपये का पेट्रोल ईनाम स्वरुप दिया गया। लकी ड्रा में ईनाम जीतने वाले लोगों ने शुक्ला फिलिंग स्टेशन की इस आकर्षक स्कीम और शुक्ला फिलिंग स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं की खूब सराहना की। मालूम हो कि शुक्ला फिलिंग स्टेशन के तरफ से बीते सोमवार से लेकर रविवार तक जिन ग्राहकों ने 210 रुपया या उससे अधिक का पेट्रोल लिया उसे इस स्कीम में शामिल किया गया। और इस लकी ड्रा को रविवार की शाम को पांच बजे भदोही के इंडियन आयल के एरिया मैनेजर उमा शंकर यादव और शुक्ला फिलिंग स्टेशन के डायरेक्टर अमित शुक्ला ने खोला। जहां पर अजीत कुमार यादव को मोबाइल, बच्चन बिन्द को डिनर सेट और बृजमुरारी को पांच सौ का पेट्रोल ईनाम स्वरुप दिया गया। शुक्ला फिलिंग स्टेशन के डायरेक्टर अमित शुक्ला ने कहा कि ग्राहकों के लिए तमाम सुविधा और पेट्रोल व डीज़ल में शत प्रतिशत शुद्धता हमारी प्राथमिकता है। कहा कि शुक्ला फिलिंग स्टेशन पर ग्राहकों के हितों तथा सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाता है, यहां पर जो भी कर्मचारी ड्यूटी करते हैं सभी अनुभवी है। जिस तरह जनपद के लोग शुक्ला ग्रुप को प्यार दें रहे हैं यह ऐसे ही कायम रहे। इंडियन आयल के एरिया मैनेजर उमा शंकर यादव ने बताया कि भदोही जनपद में शुक्ला फिलिंग स्टेशन की सुविधाएं और व्यवस्था अपने आप में परिपूर्ण है। लकी ड्रा स्कीम का लाभ लोग उठाये। इस मौके पर शुक्ला फिलिंग स्टेशन के डायरेक्टर अमित शुक्ला, डीलर सत्येंद्र शुक्ला, संदीप शुक्ला, विशाल शुक्ला, नितेश उपाध्याय, विकास तिवारी, गौरव मिश्रा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।