बीच रोड में बाइक पर लड़की बैठाकर किया स्टंट, दिखाई बॉडी, पुलिस ने किया चालान 

बीच रोड में बाइक पर लड़की बैठाकर किया स्टंट, दिखाई बॉडी, पुलिस ने किया चालान 

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित।

इटावा। जनपद में एक युवक को रील बनाने का शौक इस कदर भारी पड़ गया. कि रील्स वायरल होने के बाद इटावा पुलिस ने युवक को 6 हजार का चालान थमा दिया. इटावा पुलिस ने स्टंटबाजी करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही से स्टंट करने वालो में हडकम्प मचा हुआ है. खतरनाक स्टंट का विडियो वायरल होने के बाद इटावा पुलिस द्वारा बाइक चालक के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी गयी है. 

जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देश में पुलिस सोशल मीडिया सेल ने वायरल विडियो पर कार्यवाही करते हुए यातायात प्रभारी को उक्त मामले से अवगत कराया जिसके बाद उक्त बाइक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की गयी है।.

पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही से स्टंट बाजों में हडकम्प मचा हुआ है. साथ ही पुलिस अधीक्षक का कहना है कि ऐसे जानलेवा स्टंट कोई भी ना करें. इनसे जान भी जा सकती है. साथ ही पुलिस का कहना है कि स्टंटबाजों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा. अगर कोई भी व्यक्ति खुलेआम ऐसे स्टंट करेगा तो कार्यवाही होना तय है।