युवक के साथ दबंगों ने की मारपीट, पुलिस जांच में जुटी 

युवक के साथ दबंगों ने की मारपीट, पुलिस जांच में जुटी 

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित।

इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगला हरनंदन मौजा असफपुर निवासी शिवम कुमार पुत्र मनोज कुमार ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैं रविवार की दोपहर लगभग तीन बजे अपने घर के बहार सडक पर खडा था. तभी तीन मोटरसाइकिलों पर 9 लोग सवार होकर आये. जिनमे 4 नामजद तथा 5 अज्ञात व्यक्ति शामिल है. उक्त युवकों ने मुझे पकड़कर लात घूसों ब डंडों से मेरे साथ मारपीट कर दी. जिससे मुझे चोटें आई है. मारपीट होती देख मेरे परिजन घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े जिसे देख उक्त युवक मौके से भाग गये.।

पीडित का कहना है कि उक्त युवकों ने शनिवार की देर शाम भी मेरे घर पर गाली गलौज करते हुए ईंट पत्थर फेंके थे. जिसकी सूचना डायल 112पर दी थी. उक्त घटना के बाद रविवार की दोपहर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए पीड़ित को घायल कर दिया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले युवक अपनी एक बाइक वहीँ छोड़ गये है. जिसे भरथना पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाने ले गयी. पीड़ित ने उक्त घटना से स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर भरथना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है।