क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना पहली प्राथमिकता- नागेंद्र प्रताप सिंह

क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना पहली प्राथमिकता- नागेंद्र प्रताप सिंह

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। जनपद के गोपीगंज कोतवाली के नवागत प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने गोपीगंज में चार्ज ग्रहण करने के 36 घंटे के अंदर ही एक सामूहिक बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जिसकी काफ़ी चर्चा हैं। मालूम हो कि बीते दिन भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने गोपीगंज के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को लाइन हाजिर किया और अगले ही दिन निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह को गोपीगंज की कमान दी गई। गोपीगंज के नवागत प्रभारी निरीक्षक ने चार्ज लेने के 36 घंटे के अंदर ही एक बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गोपीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह इसके पहले भदोही पुलिस अधीक्षक के पीआरओ, औराई कोतवाली, क्राइम ब्रांच और विवेचना सेल में रह चुके हैं। गोपीगंज के नवागत प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था को बनाये रखना और शांति स्थापित करना पहली प्राथमिकता हैं, किसी भी तरह के अपराध को बर्दास्त नही किया जायेगा। कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर लोग तुरंत समस्याओं से अवगत कराएं। गोपीगंज बाजार में जाम की समस्या के बारे में कहां कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस समस्या का समाधान किया जायेगा। क्षेत्र की आम जनता को पुलिस से डरने की कोई जरूरत नही हैं लेकिन अपराध करने वाले को किसी भी हाल में छोड़ा नही जायेगा।