प्रभात फेरी निकालने वाली मंडली को किया सम्मानित
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। दशकों से नगर में निकलती आ रही प्रभात फेरी को निकालने वाले लोगों को आज शुक्रवार नगर के मोहल्ला संख्या एक सीताराम तिराहे पर कुछ लोगों ने शाल ओढा़कर सम्मानित किया। साथ ही मंडली के सभी लोगों को नास्ता कराकर पुण्य लूटने का काम किया। बताते है कि नगर के बिजलीघर रोड स्थित नवदुर्गा मंदिर से हर वर्ष पौष माह से बंसत पंचमी तक 40 दिनों के लिए नगर में प्रभात फेरी निकाली जाती है। जिसका समापन इस बार दो फरवरी को बसंत पंचमी वाले दिन किया जाएगा। नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए यह प्रभात फेरी प्रात: काल करीब पांच निकाली जाती है। जिसमें माता के भक्त सुबह उठकर ढोलक बाजे के साथ नगर में घूम कर भजन कीर्तन गाते हुए प्रभात फेरी निकालते हैं। मंडली के पदाधिकारियों को जितेंद्र शर्मा बंटी एवं श्याम शर्मा आदि ने शाल ओढा़कर सम्मानित किया। इस मौके पर अरविंद शर्मा, श्रीपाल सिंह, जगदीश शर्मा, नन्हे, अमरचंद, विपिन कुमार, पप्पू, प्रेमपाल, कुंवरपाल, सोहनपाल, करन, कुलदीप, बनवारीलाल, अंकुर, मोहित, विनेश आदि मौजूद रहे।