अस्पताल की लापरवाही के चलते महिला की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप

परिजनों ने शव रखकर किया विरोध प्रदर्शन, अस्पताल संचालक ताला लगाकर फरार

अस्पताल की लापरवाही के चलते महिला की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित।

इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिजली घर के समीप स्थित एक अस्पताल की लापरवाही के चलते एक 26 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल कर्मियों के लापरवाही के चलते महिला ने अपना दम तोड़ दिया लेकिन अस्पताल संचालक पैसे ऐंठने में बने रहे. महिला ने ऑपरेशन के बाद एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद महिला होश में नहीं आई और अस्पताल की तरफ से महिला को मरणासन्न अवस्था में आगरा के लिए रेफर कर दिया गया. जहां डॉकटरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद महिला के शव को भरथना लाया गया।. 

उक्त घटना के बाद मृतिका के  परिजनों द्वारा शव को भरथना के उक्त अस्पताल के बाहर रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही साथ उक्त अस्पताल व अस्पताल संचालक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की गयी. सूचना मिलते ही भरथना के थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह व कस्बा चौकी प्रभारी समसुल हसन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए और विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों को समझाने बुझाने के प्रयास में जुट गए. लेकिन मृतिका के परिजन कार्यवाही की मांगे पर अड़े रहे।. 

ग्राम गुरैया वरहो निवासी अनुराग ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपनी 26वर्षीय पत्नी रश्मि को प्रशव पीड़ा होने पर बीते गुरूवार की रात लगभग 10 बजे भरथना के देवांश हॉस्पिटल में लेकर आया था. जहां डाक्टरों द्वारा ऑपरेशन करके प्रसव कराये जाने की बात कही गयी। जिसके बाद मेरी पत्नी को ऑपरेशन के द्वारा प्रसव कराया गया तथा मेरी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया. साथ ही अस्पताल कर्मचारियों द्वारा दो बार खून की मांग भी की गयी. जिसके बाद मैंने अस्पताल में खून उपलब्ध कराया साथ ही एक बार मैंने भी खून दिया. किन्तु अस्पताल कर्मियों द्वारा मेरी पत्नी को मरणासन्न हालत में आगरा के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सकों ने मेरी पत्नी को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल की लापरवाही के चलते मेरी पत्नी की मौत हुयी है। 

वहीँ मृतिका के ससुर मुरलीधर का कहना है कि अस्पताल कर्मचारियों ने मेरी बहु को जबरदस्ती मृत अवस्था में एम्बुलेंस में रख दिया. तथा आगरा के लिए रेफर कर दिया. साथ ही दो अस्पताल कर्मी भी मेरी बहु के साथ आगरा गये. जहां मेरी बहु को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद बहु के शव को हम लोग यहाँ लेकर आये है. शासन प्रशासन से अस्पताल के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग कर रहे है।. 

फिलहाल समाचार लिखे जाने तक उक्त अस्पताल के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।