डीएम की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/उपसंचालक चकबंदी जय प्रकाश उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा चकबंदी कार्यों की समीक्षा करते हुए चकबंदी अधिकारियों को समय से लक्ष्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को यह निर्देश दिया कि जिन अधिकारियों ने पिछले तीन माह में बैठक में आश्वासन देने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं किया गया उनको कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए चकबंदी आयुक्त महोदय को उसकी प्रतिलिपि प्रेषित की जाए। इस अवसर पर अजय प्रकाश दीक्षित चकबंदी अधिकारी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, किसलय किशोर द्विवेदी चकबंदी अधिकारी धनघटा प्रथम, कमलेश कुमार शर्मा चकबंदी अधिकारी खलीलाबाद, उमेश चंद पांडे चकबंदी अधिकारी धनघटा द्वितीय, कृष्ण कुमार सहायक चकबंदी अधिकारी मेहदावल, जितेंद्र कुमार सहायक चकबंदी अधिकारी धनघटा ओमप्रकाश गुप्ता सहायक संधि अधिकारी धनघटा अवधेश कुमार, सहायक चकबंदी अधिकारी नाथनगर, अजय कुमार श्रीवास्तव सहायक चकबंदी अधिकारी खलीलाबाद, श्रीमती उदिता पांडे सहायक चकबंदी अधिकारी धनघटा, राम दरस सहायक चकबंदी अधिकारी धनघटा, इंद्रजीत यादव सहायक चकबंदी अधिकारी धनघटा, शेषराम यादव सहायक चकबंदी अधिकारी मेहदावल आदि उपस्थित रहे।